बलीराम साठे (MAPCET)

बीपीओ ITRC संस्था इंदौर मे पहली बार जब हम आया तब हुमे किसी से भी बात करने मे डर लगता था फिर धीरे धीरे हम पहचानने लगे सबको और उनके साथ रहकर हम BPO वॉइस कोर्स करने लगे तो हमारा स्वभाव बदल गया। अब तो हम कहीं भी जायू तो बिना डरे, बिना हिचकिचाये अपना परिचाए बिकुल दे सकता हू। यह 3 महीने हमने बहुत कुछ सीखा।